लखनऊ, । बीरबल साहनी मार्ग गोमती तट स्थित श्री संकटहरण पंचमुखी हनुमान मन्दिर में दीपावली अर्थात श्रीराम की अयोध्या वापसी के उपलक्ष्य में सुबह आरती के बाद यहां स्थापित रामदरबार और पंचमुखी हनुमान को पंचद्रव्यों से स्नानकर शृंगार कर नये सुंदर वस्त्राभूषण पहनाये गये। शृंगार-आरती के बाद नवग्रह शांति पूजन के बाद विषेष अमावस्या पूजन पुजारी जितेन्द्र मिश्र, जीतेन्द्र दीक्षित व पवन मिश्र के सानिध्य में हुआ और दीपोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही मुहुर्त अनुसार गणेष-लक्ष्मी पूजन हुआ और मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष आरपी षर्मा ने लोगों में प्रसाद वितरण कराया।
संकटहरण पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ दीपोत्सव