शो-रूम के खुल जाने से यूपी के ओडीओपी उत्पादों के विपणन को लगेंगे पंख
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात में ओ0डी0ओ0पी0 के पहले शो-रूम की ओपनिंग

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर केवड़िया (गुजरात राज्य) स्थित एकता माॅल में ओडीओपी का पहला शो-रूम खोला है। इस शो-रूम के खुल जाने से उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद के विपणन को नया आयाम मिलेगा और प्रदेश के उत्पादकों को एक बड़ा बाजार भी प्राप्त होगा।

       यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डा.नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि ओडीओपी उत्पादों के मार्केटिंग अभियान के तहत गंगोत्री शो-रूम खोला गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के चिन्हित उत्पादों के विपणन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह शो-रूम अत्यंत ही उत्कृष्ट है। आम लोग निश्चित ही शो-रूम को देखेंगे और उपने मनमाफिक उत्पादों का क्रय भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस शो-रूम के खुल जाने से जहां गुजरात राज्य के लोगों को उत्तर प्रदेश के उत्पाद सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगे, वहीं पर्यटकों भी उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति विभाग को जानने का मौका मिलेगा। डा. सहगल ने बताया कि भारत की एकता और अखण्डता के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पूरे देश में ''रन फाॅर यूनिटी'' कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में किया जा रहा है। ऐसे विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग द्वारा केवड़िया (गुजरात) में ओडीओपी के अन्तर्गत गंगोत्री शो-रूम का खोला जाना एक बड़ा कदम है।

       प्रमुख सचिव ने बताया कि ओडीओपी कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार का प्रयास है कि इस योजना के तहत पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिले और जिले के विशिष्ट उत्पाद राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पहचान प्राप्त कर सकें। इसी के तहत गंगोत्री शो-रूम की स्थापना सर्वप्रथम गुजरात राज्य में की गई है। इस शो-रूम में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पीतल उत्पाद, मेरठ एवं सहारनपुर के काष्ठ उत्पाद, कन्नौज का इत्र, वाराणसी की साड़ी, गोरखपुर का टेरा-कोटा, लखनऊ की जरी एवं जरदोजी, फिरोजाबाद के कांच उत्पाद सहित विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।