उ.प्र. में ‘‘पर ड्रप मोर क्राप‘‘ कार्यक्रम का संचालन से उत्पादकता में बढ़ोत्तरी का प्रयास 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी.बेंकटेश ने कहा है कि सिंचाई की विश्व बैंक पोषित परियोजना यू.पी.डब्ल्यू. एस.आर.पी. विभिन्न जनपदों मे सहभागी सिंचाई प्रबंधन के तहत कुलाबा स्तर पर 29747 एवं अल्पिका स्तर पर 2004 व रजबहा पर 129 जल उपभोक्ता समितियों को नहरों का प्रबंध सौंपा जा रहा है। पैक्ट परियोजना के प्रथम चरण व द्वितीय चरण के बेतवा संगठन की 446 अल्पिका, रजबहों का पूरा प्रबंध सौंप दिया गया है। इन समितियों को कम पानी से अधिक फसल उत्पादन के वैज्ञानिक तरीके विशेषज्ञों द्धारा सिखाऐ जा रहे हैं। सिंचाई विभाग द्वारा 50 लाख किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई योजना से लाभान्वित किया गया है। सहभागी सिंचाई प्रबंधन योजना की जन जागरूकता एवं     दृष्टिकोणात्मक परिवर्तन के लिये वाल्मी के सहप्राध्यापक कोर्स के माध्यम से 02 राष्ट्रीय सेमिनारों का भी आयोजन किया गया। प्रमुख सिंचाई ने बताया कि इन प्रयासों से उत्तम जल संरक्षण, द्धारा कम जल से अधिक फसल उत्पादन करने के सफल कार्यक्रम उ0प्र0 सरकार द्धारा चलाये जा रहे हैं इसलिए उ0प्र0 जल संसाधन के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की तर्ज पर जलशक्ति विभाग का सृजन कर देश का पहला प्रदेश बना है । 

उल्लेखनीय है कि ''पर ड्रप मोर क्राप'' कार्यक्रम के अन्तर्गत जल उपभोक्ता समितियों का योगदान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के संकल्प को मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सफल नेतृत्व और प्रदेश के प्रथम जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पूरी गम्भीरता और प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।