उच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश को मिली  562.82 करोड़ की प्रोत्साहन धनराशि
लखनऊ । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कंडीशनेलटी संबंधी नवीनतम रिपोर्ट जिसके अनुसार इस वर्ष उत्तर प्रदेश को अपने वार्षिक बजट में  दो रेटिंग प्वाइन्ट के अनुसार प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त होगी। इस वर्ष केन्द्रीय सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को रू0 562.82 करोड़ की अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन पंकज कुमार ने  यह जानकारी देते हुए आज बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में यह धनराशि सबसे अधिक है।उन्होंने बताया कि  कन्डिशनैल्टी रिपोर्ट के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य मानकों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किस राज्य को कितनी पैनाल्टी लगेगी अथवा प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त होगी।

उन्होंने अवगत कराया है कि इस वर्ष जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बडे़ राज्यों में उत्तर प्रदेश की स्थिति मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखण्ड राज्यों से बेहतर पायी गयी है।  मध्य प्रदेश को -7, बिहार को -12, उत्तराखण्ड को -8 एवं पश्चिम बंगाल को -7 रेटिंग प्वाइन्ट की दर से पैनाल्टी मिली है, जिसके फलस्वरूप उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि नहीं प्रदान की गयी है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कन्डिशनैल्टी सम्बन्धी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार जिन मानको में उत्तर प्रदेश में सुधार आया है, उनमें हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) तथा  गैर संचारी रोग (एनसीडी) उल्लेखनीय है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जनपदों में भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।  प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने  हेतु विभिन्न अभिनव परियोजनाओं को भी प्रारम्भ किया गया है