लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 450 व्यक्तियों को 06 करोड़ 88 लाख 62 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 15 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2019 के बीच कुल 06 करोड़ 88 लाख 62 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 450 लाभार्थियों को प्रदान की गई।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद गोण्डा के श्री संतराम वर्मा, गोरखपुर की श्रीमती रुख्सार खातून, कानपुर नगर के श्री राजेन्द्र कुमार तथा प्रयागराज की श्रीमती कमलेश यादव आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।