उप्र को-आॅपरेटिव फेडरेशन लि. (पी.सी.एफ.) में किया गया
लखनऊ । 66 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन आज उप्र कोआॅपरेटिव फेडरेशन लि. (पी.सी.एफ.) 32 स्टेशन रोड लखनऊ के सभा कक्ष में किया गया जिसमें मे विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गोष्ठी के मुख्य अतिथि एस.वी.एस. रंगाराव, आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नवीन योजनाओं को सहकारिता के माध्यम से क्रियान्वयन करते हुए उनका लाभ प्रदेश के किसानों एवं सामान्य जनों को लाभ पहुॅचाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त एवं निबन्धक द्वारा वर्तमान में सहकारिता के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को अवगत कराया गया।
श्री शिवाकान्त द्विवेदी, प्रबन्ध निदेशक पी.सी.एफ. ने संघ के माध्यम से किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का संचालन ए.के.सिंह कार्यकारी निदेषक पी.सी.एफ. द्वारा किया गया। पी.सी.एफ. के महाप्रबन्धक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा शासन की सहकारिता के माध्यम से संचालित की जाने वाली नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में एक प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विचार रखे गये। इसके अतिरिक्त हीरालाल यादव, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक राम प्रकाश, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक, एस.डब्लू.सी. तथा अन्य उपस्थित अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक गणों तथा इफकों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये।