लखनऊ। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चैधरी द्वारा दिनांक 20 नवंबर, 2019 को जनपद बाराबंकी में महिला जनसुनवाई की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने दी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है। यह सुनवाई पूर्वाहन 11ः00 बजे से आयोजित होगी।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जनपद के महिला थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही आयोग द्वारा कहा गया है कि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जनपद में विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या, कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रश्न पत्रों पर कृत कार्यवाही की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।