आवश्यक अभिलेखों सहित अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु 25 नवम्बर को पंजीकरण करा सकते हैं
निःशुल्क माली प्रशिक्षण (गार्डेनर ट्रेनिंग) कार्यक्रम औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मलिहाबाद में आयोजित होगा

 

समस्त जनपदों के अभ्यर्थी प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे अभ्यर्थियों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क होगी

 

लखनऊ। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मलिहाबाद,  लखनऊ पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत माह नवम्बर-2019 के अन्तिम सप्ताह सेे लगभग एक माह का (200 घण्टे) निःशुल्क माली प्रशिक्षण (गार्डेनर ट्रेनिंग) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षर्थियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था केन्द्र द्वारा निःशुल्क की जायेगी।  

यह जानकारी आज यहां डा0 राजीव कुमार वर्मा, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ मलिहाबाद लखनऊ ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु प्रदेश के सभी जनपदों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य तथा कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हांे, ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅंक 25.11.2019 को प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु सायं 4.00 बजे तक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मलिहाबाद, लखनऊ पर जाति, आयु एवं शैक्षिक योग्यता से संबंधित अभिलेखों एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

मुख्य उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षार्थियों को केवल एक बार केन्द्र तक आने व जाने का किराया नियमानुसार दिया जायेगा। साथ ही पाठ्य पुस्तक,लेखन सामग्री एवं कुछ औद्यानिक उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रशिक्षण के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दूरभाष नम्बर 9452196691/9452297760 पर सम्पर्क किया जा सकता है