लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास परक नीतियों के कारण आज भारत विश्व की एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विश्व में तीसरे स्थान पर आ जायेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है। इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।
श्री पाठक आज यहां केकेवीपीजी कालेज, लखनऊ में 02 दिवसीय ''भारत हेतु विकासोन्मुख रणनीतियों की आवश्यकता'' विषयक सेमिनार के समापन समारोह मेे कहा कि भारत विपरीत परिस्थितियों में भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, पर्यटन, विज्ञान आदि क्षेत्रों में काफी विकास किया है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को तेजी से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को लागू किये जाने से भारत की समृद्धि बढ़ी है। इसके साथ अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने इस सेमीनार की सफलता के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रकार के सेमीनार बार-बार आयोजित कराने की अपील भी की। इस अवसर पर उन्होंने ''भारत हेतु विकासोन्मुख रणनीतियों की आवश्यकता'' शीर्षक स्मारिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर प्रो.आई.सी. अवस्थी, प्रधानाचार्य, रमेश चन्द्र, टी.एन. मिश्रा, डाॅ. गुन्जन पाण्डेय, डाॅ. मधु भाटिया, एन.बी.टी. के स्थानीय संपादक श्री सुधीर मिश्रा सहित शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।