लखनऊ । आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शामली और बुलन्दशहर जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली शराब बनाने वाले उपकरण, तथा वाहनों को बरामद किया गया। अभियोग में मौके पर पाये गये 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली मंे 1020 पेटी (48960 पौव्वा) के्रजी रोमियों फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश ब्राण्ड की अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद बुलन्दशहर में 65 पेटी क्रेजी रोमियो व 10 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश ब्राण्ड की कुल 651 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा तथा नकली रैपर व ढ़क्कन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 01 व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63, 72 के अन्तर्गत सम्बन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया।