दीपक शुक्ला ने महामंत्री पद पर दर्ज की जीत
लखनऊ । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में दीपक बाजपेई अध्यक्ष तथा दीपक शुक्ला महामंत्री पद पर विजयी घोषित हुए हैं। इसके अलावा इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निखिल मिश्रा एवं सुशील कुमार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। संघ के संयुक्त मंत्री पद पर सुरेश कुमार ने जीत हासिल की।
कोषाध्यक्ष पद पर कपिल कुमार सिंह, आॅडिटर पद पर आदित्य प्रकाश, संगठन मंत्री पद पर शैलेन्द्र कुमार, तथा प्रचार मंत्री पद पर रवि कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अतिरिक्त संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों के 06 पदों पर वीर सिंह, संजय कुमार, राजा भारती, प्रणव शुक्ला, अनुपम राजा, राजेश कुमार भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।