देहरादून के लिए जल्द चलेंगी अतिरिक्त बसें 
डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधकों से अपने-अपने क्षेत्रों से रद्द ट्रेनों के  रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया है

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) जल्द ही लखनऊ के कैसरबाग  बस टर्मिनल से देहरादून के लिए अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। ये अतिरिक्त बसें देहरादून जाने वाली ट्रेनों के विकल्प के रूप  में चलाई जाएंगी।  लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने शनिवार  को बताया कि देहरादून  सहित कई रूटों पर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसलिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधकों से अपने-अपने क्षेत्रों से रद्द ट्रेनों के  रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया है, ताकि यात्रियों को दिक्कतें न होने पाए। उन्होंने बताया कि लखनऊ से हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून के लिए अतिरिक्त बसें जल्द ही कैसरबाग बस अड्डे से  चलाई जाएंगी। इसकी सूची तैयार की जा रही है। पहले चरण में लखनऊ -काठगोदाम रूट पर चार अतिक्ति बसें चलाने के लिए ब्यौरा परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज कर दिया गया है। इस रूट के लिए यात्री अब एडवांस व तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।