यूपीनेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
लखनऊ । यूपीनेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रदेश के राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला देवा रोड स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर सचिव, यूपीनेडा श्री अनिल कुमार ने बताया कि देश के विकास में ऊर्जा संरक्षण के अह्म योगदान को देखते हुए प्रदेश के सभी पाॅलीटेक्निक संस्थानों में ऊर्जा संरक्षण पाठ्यक्रम वर्ष 2018 के सत्र से लागू किया गया, जो द्वितीय वर्ष के पाॅलीटेक्निक छात्रों को जनवरी 2020 से प्रारम्भ होने वाले सेमेस्टर में पढ़ाया जाएगा। इसी उद्देश्य से शिक्षकों को ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रशिक्षित करने के लिए 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 03 चरणों में किया जा रहा है, जो 20 नवम्बर 2019 से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर 2019 तक चलेगा और प्रत्येक चरण में लगभग 55-55 राजकीय पाॅलीटेक्निक के 01-01 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी शिक्षकों को ऊर्जा संरक्षण पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु यूपीनेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जो मान्यता प्राप्त/प्रमाणित ऊर्जा सम्परीक्षक भी हैं।
इस अवसर पर प्रभारी ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके माध्यम से शिक्षित छात्र/छात्राओं द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा।