लखनऊ, । राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े दस बजे करीब एक निजी कालेज की बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा खदरा से कालेज आने के लिए टैक्सी में बैठी थी। छात्रा ने बताया कि बीकेटी कस्बे में सवारियां उतारने के बाद टैंम्पों चालक ने आगे बढ़ने पर गाने का साउंड तेज कर दिया। छात्रा ने बताया कस्बे से आगे बढ़ने पर चालक उसका फोन नंबर मांगने लगा जब उसने मना किया तो वो धमकी देने लगा। चालक ने कहा कि अगर मोबाइल नंबर नहीं दोगी तो ठीक नहीं होगा, घर आकर उठा ले जाऊंगा। टैंपो रुकते न देख छात्रा चलते वाहन से कूद पड़ी। जिसमें उसे गंभीर चोट आई। राहगीरों ने राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में छात्रा को भर्ती कराया गया इसी बीच चालक वाहन लेकर फरार हो गया। छात्रा के घरवालों के पहुंचने के बाद बीकेटी थाने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छात्रा के पिता को कैंसर होने की वजह से डेढ़ माह पहले मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।