लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास विभाग के अन्तर्गत स्थापित संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के जनपदों में सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक/सदस्यों को दुग्ध विकास कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित कराने, तथा इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तकनीकी इनपुट योजना चलाये जाने हेतु दुग्ध उत्पादकों को तकनीकी निवेश के तहत योजनान्तर्गत द्वितीय किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत है। उल्लेखनीय है कि योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रूपये की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। दुग्ध विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस योजना में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु ग्रामीण क्षेत्र लद्यु, सीमान्त कृषकों को लाभान्वित कराते हुए पशु प्रजनन कार्यक्रम, पशु स्वास्थ कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम संचालित किये जायेगें।
दुग्ध उत्पादकों को तकनीकी निवेश योजनान्तर्गत 1.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत