सीतापुर । गुरुवार रात 10:40 बज रहे थे। अचानक पुलिस वायरलेस पर सूचना प्रसारित हुई, हैलो..कमांडर स्पीकिग। सभी को 11 बजे मछरेहटा चौराहे पहुंचना है। कमांडर कोई और नहीं पुलिस महकमे के कप्तान एलआर कुमार थे। उनके आदेश पर अफसर से लेकर थानेदार सभी हरकत में आ गए, लगा कि कोई बड़ी वारदात या हादसा हो गया है, जो जहां बैठा था..उठकर बताए गए स्थान के लिए रवाना हुआ। तय समय में एएसपी नॉर्थ मधुवन सिंह, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह, शहर कोतवाल अंबर सिंह, बिसवां इंस्पेक्टर ओपी तिवारी, तालगांव इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, एसओ खैराबाद अजय यादव, रामकोट एसओ उमाकांत दीपक, कमलापुर एसओ आरबी सुमन, मानपुर एसओ कृष्णमोहन सिंह, मछरेहटा एसओ रामनरेश यादव और यूपी 112 की गाड़ियां सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंच गई। यहां पहुंचे अफसर-थानेदारों को सबकुछ सामान्य दिखा। जानने को उत्सुक थे फिर कमांडर ने अचानक सभी को क्यों बुला लिया..मन में ऐसे सवाल उठ ही रहे थे, तब तक ठीक 11 बजे एसपी एलआर कुमार के यहां पहुंचते ही संशय के बादल छट जाते हैं। समय के अंदर पुलिस अफसरों और मातहतों को पहुंचा देखकर एसपी बोले वेलडन..। कहा कि इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर रेस्पांस टाइमिग की चेकिग करने के लिए आप लोगों की सक्रियता परखी गई, जिसमें सभी पास हुए हो। कुछ देर यहां रुकने के बाद अफसर पेट्रोलिग पर निकल गए।
एसपी बोले वेलडन..।