लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज तथा जनपद गोरखपुर में हुई 02 सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को इन दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रभावितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री जी ने परिवहन विभाग तथा परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी के मौसम में कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णतः पालन करें, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और सकुशल सम्पन्न हो सके।
मुख्यमंत्री ने आमजन से सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की