लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संविधान दिवस के अवसर पर यहां जी.पी.ओ. स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, रमापति शास्त्री, अनिल राजभर, मोहसिन रजा, सुरेश राणा, स्वाती सिंह, गिरीश चन्द्र यादव सहित अन्य मंत्रिगण, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की