लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संविधान दिवस के अवसर पर यहां हजरतगंज स्थित पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिह, स्वामी प्रसाद मौर्य, मोहसिन रजा, बलदेव ओलख सहित अन्य मंत्रिगण, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की