डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने 15 दिसम्बर से लगने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों की समीक्षा किया
पर्यटकों के लिये पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुलभ शौचालयों के निर्माण को निर्धारित समय में ही पूर्ण कर लिया जाय
मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये सुनिश्चित:डाॅ. नीलकंठ तिवारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री, डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेले में आने वाले पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिये रैन बसेरे व अस्थायी पंडालों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिये पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुलभ शौचालयों के निर्माण को निर्धारित समय में ही पूर्ण कर लिया जाय। इसके साथ ही पर्यटकांे के सुरक्षा एवं शांति की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
डाॅ. नीलकंठ तिवारी आज लखनऊ स्थित लोकभवन में आगामी 15 दिसम्बर से जनपद बांदा में लगने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को सड़क चैड़ीकरण कार्य को मेले से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। पर्यटन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव, श्री अवनीश कुमार अवस्थी से कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अपने स्तर से भी पत्र प्रेषित कर यथोचित निर्देश जारी कर दें।
पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री ने मुख्य अभियंता विद्युत को जनपद बांदा में 13 से 18 दिसम्बर तक लगातार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर विकास व जल संस्थान को मेले के दौरान पानी के 8 टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डाॅ. तिवारी ने राज्य मद से ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को शौचालयों के निर्माण के साथ स्वच्छ भारत मिशन की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान जगह-जगह कैम्प लगाकर पर्यटकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायें।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना, अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मेले के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा हेतु गृह विभाग एवं पी.ए.सी. द्वारा पर्याप्त संख्या में महिला व पुरूष सिपाहियों की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त मेला परिसर में थाना की स्थापना भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेले का सूचना विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा।
श्री अवस्थी ने पर्यटन मंत्री को मेले के दौरान जिला प्रशासन, कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, खेल, पर्यटन, परिवहन, उद्योग एवं श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ इन विभागों द्वारा लगायी जा रही प्रदर्शनी के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा कुश्ती, कबड्डी, वालीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर शासन, जिला स्तर के सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।