यू.पी.डब्ल्यू.एस.आर.पी. द्वारा संचालित कार्यों को समय व व्यय सीमा के अन्दर मानकांे के अनुरूप पूर्ण न करने वाले अभियन्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही
सभी निर्माण कार्य 30 जून, 2020 एवं अन्य कार्य 31 जुलाई, 2020 तक हर दशा में पूर्ण:टी. वेंकटेश, प्रमुख सचिव, सिंचाई
नदियों के बेसिन प्लान एवं यू0पी0 जल प्रबन्धन एवं नियामक आयोग के सदस्यों के चयन प्रक्रिया में लायी जाये तेजी
आई.जे.एस. ब्राण्ड एच0डी0 जोंग, टीम लीडर, विश्व बैंक
लखनऊ । जल शक्ति विभाग के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित परियोजना यू0पी0डब्ल्यू0एस0आर0पी0 की विश्व बैंक टीम के साथ आज 11ः00 बजे बाबू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैंठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी0 वेंकटेश ने अधिकारियों को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा मंे आवंटित बजट के अन्तर्गत मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण न करने वाले अभियन्ताओं को चिंहित कर उन्हें तत्काल वहां से हटाते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंनेे कहा कि परियोजना को पूर्ण होने में मात्र 11 माह शेष रह गये है। इसलिए परियोजना के उद्देश्यो की पूर्ति हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जाये। श्री वेंकटेश ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की, कि लोवर गंगा समान्तर निचली गंगा नहर (पी0एल0जी0सी0) के लोट 10 के लाईनिंग कार्य की प्रगति सराहना विश्व बैंक दल द्वारा की गयी है। इसके लिए मुख्य अभियन्ता, पैक्ट श्री सेंगर एवं मुख्य अभियन्ता, राम गंगा श्री शर्मा की कुशल कार्यशैली की तारीफ करते हुए अन्य संगठनों से इसी तरह दो सिफ्टो में कार्य कराने की हिदायत दी।
प्रमुख सचिव ने सभी कार्यो की नियमित मोनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि कार्यो की निगरानी हर स्तर पर की जायें। श्री वेंकटेश ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य हर दशा में 30 जून, 2020 तथा अन्य कार्य 31 जुलाई, 2020 तक पूर्ण करना सुनिष्चित करें।
सचिव सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट अपर्णा यू ने कहा वे परियोजना के अधूरे कार्यो कि समीक्षा साप्ताहिक रूप से की जायेगी तदोपरान्त् मूल्यांकन करके परियोजना के कार्यक्रमों में गतिशीलता लायेंगी। आपने विष्व बैंक दल को आश्वास्त करते हुए कहा कि उनके स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा जिससे कि परियोजना के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सके।
आई0जे0एस0 ब्राण्ड एच0डी0 जोंग, टीम लीडर, विष्व बैंक ने नदियों के बेसिन प्लान एवं यू0पी0 जल प्रबन्धन एवं नियामक आयोग के सदस्यों के चयन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु प्रमुख सचिव सिंचाई से अनुरोध किया, जिस पर श्री वेंकटेश ने शासन स्तर से शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैंठक में विशेष सचिव सिंचाई मुश्ताक अहमद एवं सुरेन्द्र विक्रम के अलावा अन्य संबंधित अभियन्ताओं ने प्रतिभाग किया।
विश्व बैंक दल ने अपराहन 1ः00 बजे वाल्मी भवन स्थित पैक्ट कार्यालय में विभिन्न सहयोगी संगठनो एवं लाईन विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य अभियन्ता, पैक्ट के साथ बैंठक कर अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। प्रस्तुतीकरण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि परियोजना ने 57.2 प्रतिशत वित्तीय प्रगति की एवं 79 प्रतिशत सिंचाई सघनता में वद्धि की है। विश्व बैंक के सह टीम लीडर श्री सत्यप्रिय ने लाईन विभागों एवं सहयोगी संगठनों से यह अपेक्षा कि वे दैनिक प्रगति का संकलित कर उन्हे भेजते रहे जिससे कि विश्व बैंक स्तर से ससमय उचित मार्ग दशर््न एवं परामशर््ा दिया जा सके। आपने वाप्कोस मूल्यांकन एजेंसी के टीम लीडर डाॅ0 वी0पी0 सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रगति प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए अधिकारियों से अपेक्षा की इसमें बताये गये अनुपालनीय बिन्दुओं पर अनिवार्यता ध्यान दिया जाए।