पोर्टल एवं एप का शुभारम्भ कल
 मुख्यमंत्री उ.प्र. के कर कमलों द्वारा पोर्टल एवं एप का शुभारम्भ कल 13 नवम्बर को लोकभवन श्रोतृशाला में किया जायेगा

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा गन्ना किसानों से जुड़े एक अहम पोर्टल एवं एप का शुभारंभ कल 13 नवंबर को लोक भवन की श्रोतृशाला में सायं 04ः00 बजे होने जा रहा है। इस पोर्टल एवं एप के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समस्त गन्ना किसानों के गन्ना सर्वेक्षण, बेसिक कोटा, सट्टा, गन्ना कैलेंडरिंग, पर्चियों के निर्गमन एवं गन्ना आपूर्ति संबंधी जानकारी एक ही पोर्टल पर एकीकृत रूप से उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर मा. मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री सुरेश राणा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी, ने बताया कि मुख्यमंत्री, उ.प्र. के निर्देशानुसार यह पोर्टल एवं एप किसानों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो एवं सुविधापूर्वक तथा सहजता के साथ उनके गन्ने की पेराई संभव हो सके। कम्प्यूटर पर पोर्टल एवं मोबाईल पर एप के माध्यम से किसान गन्ना सर्वेक्षण, बेसिक कोटा, सट्टा, गन्ना कैलेंडरिंग, पर्चियों के निर्गमन तथा गन्ना आपूर्ति, संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेगें। एप एवं पोर्टल से यह सुविधा होगी कि किसानों को गन्ना समिति कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे एवं किसानों को घर बैठे सारी जानकारियां मिल सकेगी।