लखनऊ। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की लोकेशन का पता लगाने वाले पोर्टल का सफल प्रयोग किया है। इस पोर्टल पर आवेदक जल्द ही अपने डीएल की लोकेशन देख सकेंगे। अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस की लोकेशन का पता लगाने वाले पोर्टल का सफल प्रयोग किया गया है। इस पोर्टल पर आवेदक जल्द ही अपने डीएल की लोकेशन देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से आवेदकों को डीएल की लोकेशन आसानी से पता चल जाएगी। डीएल कहां पहुंचा, जानकारी के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। दो से तीन दिन के भीतर एनआईसी पोर्टल को अपलोड कर देगी। जहां आवेदक डीएल एप्लीकेशन नम्बर और जन्मतिथि का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करके आसानी से इसके बारे में पता लगा सकते हैं। इस पोर्टल को स्मार्ट चिप कंपनी ने तैयार किया है। दरअसल, गलत पिन कोड और पता की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश से अभी तक करीब 24 हजार डीएल वापस लौटकर परिवहन मुख्यालय लखनऊ आ गए हैं। वहीं, डीएल आवेदकों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनका लाइसेंस कहा है।
पोर्टल से आवेदकों को डीएल की लोकेशन आसानी से पता चल जाएगी