लखनऊः। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागार बदायूँ, मऊ, पीलीभीत तथा उप कारागार देवबंद में निरुद्ध 13 सिद्धदोष व विचाराधीन बंदियों को अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला कारागार बदायूँ के 03 सिद्धदोष व विचाराधीन बंदी महेश को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़, बंदी कादिर को केन्द्रीय कारागार आगरा तथा बंदी अनवार को जिला कारागार मऊ में और 03 विचाराधीन बंदियों में बंदी अजीत यादव को जिला कारागार बलराम पुर, बंदी घनश्याम गुप्ता जिला कारागार सिद्धार्थनगर तथा बंदी हरीश पासवान को जिला कारागार कानपुर देहात की कारागारों में स्थानान्तरित करने के आदेश दिये गये हैं।
इसी प्रकार उप कारागार देवबंद में निरुद्ध, बंदी रफी को जिला कारागार शाहजहांपुर, बंदी नौशाद को केन्द्रीय कारागार बरेली तथा बंदी दीपचन्द्र उर्फ दीपा को जिला कारागार हरदोई में, इसके साथ ही जिला कारागार पीलीभीत में निरुद्ध 04 विचाराधीन बंदी संतोष यादव उर्फ दरोगा को जिला कारागार सहारनपुर, बंदी हरेन्द्र उर्फ भोलू को जिला कारागार सीतापुर, बंदी रूचित को जिला कारागार अयोध्या तथा बंदी छोटे खां को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में स्थानान्तरित करने के आदेश जारी किये हैं।
सम्पर्क सूत्रः- सूचना अधिकारी- संध्या कुरील