राजयोग प्रशिक्षण केंद्र- 103 वर्षीय दादी जानकी करेंगी शिलान्यास

लखनऊ। ब्रह्माकुमारीज के अनोखे आलौकिक राजयोगप्रशिक्षण केंद्र गुलजार भवन के शिलान्यास समारोह संबंधी प्रेस वार्ता में गोमती नगर सेंटर इंचार्ज राधा दीदी ने बताया कि सुल्तानपुर रोड पर स्थित कबीरपुर में लगभग 5 बीघा भूमि में प्रस्तावित केंद्र का निर्माण 2 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह अपने ढंग का पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि गुलजार उपवन का शिलान्यास विश्व की सबसे तेज मस्तिष्क की महिला व ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका103 वर्षीय दादी जानकी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस अवसर पर कई मंत्री गणव गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि गुलजार उपवन में तपस्या धाम व म्यूजियम भी बनाया जाएगा। म्यूजियम की छत इस प्रकार की होगी कि हवाई जहाज से सफर करने वाले भी ऊपर से ब्रह्माकुमारीज के प्रतीक चिन्ह को स्पष्ट देख सकेंगे। वहीं ब्रह्माकुमारीज के हेड ऑफिस माउंटआबू राजस्थान से पधारे राजयोगी मोहन सिंघल भाई ने केंद्र निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर की आपाधापी से दूर थोड़े एकांत में ऐसे स्थल का निर्माण करना है जो ना केवल वायु, जल, ध्वनि प्रदूषण से मुक्त हो बल्कि मानसिक प्रदूषण से भी मुक्त हो तथा आने वालों को भी विकारों पर विजय पाने की शिक्षा दे।यहां ऐसी मूल्य शिक्षा दी जाएगी जो संस्कारवान व्यक्तित्व का निर्माण करे।