सड़कों के व्ययवर्तन की अनियमितताओं के लिए जाॅच समितियां की गयीं गठित
सिद्धार्थनगर, देवरिया व महाराजगंज में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी

लखनऊ, । प्रमुख अभियन्ता(विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, उप्र  आर.सी. बरनवाल ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर, देवरिया एवं महाराजगंज में 01 अप्रैल 2017 से 31 अगस्त 2019 तक बनायी गयी सड़कों तथा उसके सापेक्ष स्वीकृत धनराशि एवं स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष किये गये व्ययवर्तन की वित्तीय अनियमितताओं की जाॅच किये जाने हेतु शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में 03 सदस्यीय जाॅच समितियां गठित की गयी हैं। 

जनपद सिद्धार्थनगर के लिये श्री अम्बिका सिंह, मुख्य अभियन्ता सम्बद्ध कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री हरीशंकर मिश्रा, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, लो.नि.वि. विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता, मार्ग सर्वेक्षण खण्ड-5, लोनिवि को जाॅच समिति में रखा गया है।

जनपद देवरिया के लिये पी.के.सक्सेना, मुख्य अभियन्ता, बाह्य सहायतित परियोजना, लो.नि.वि., लखनऊ,  बी.एस. रावत, अधीक्षण अभियन्ता, समग्र वृत्त, लो.नि.वि. और श्री तारा चन्द्र दोहरे, अधिशासी अभियन्ता, यातायात अध्ययन एवं सर्वेक्षण खण्ड, , लो.नि.वि. लखनऊ को जाॅच समिति में रखा गया है तथा महाराजगंज के लिये कृष्ण कुमार, मुख्य अभियन्ता (सेतु), , लो.नि.वि. लखनऊ,  ए.के. अग्रवाल, वरिष्ठ स्टाफ आफीसर (सामान्य), , लो.नि.वि., लखनऊ तथा श्री योगेश कुमार जयन्त, अधिशासी अभियन्ता, रोड एसेट मैनेजमेन्ट खण्ड, , लो.नि.वि., लखनऊ को नामित किया गया है।श्री बरनवाल ने बताया कि इन समितियों को स्थलीय निरीक्षण कर अभिलेखों की जाॅच करते हुए विस्तृत जाॅच आख्या सुस्पष्ट संस्तुति सहित 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।