सहायक कुलसचिव का परिणाम घोषित
उप्र विश्वविद्यालय 

 

इलाहाबाद,  । लोक सेवा आयोग उ.प्र प्रयागराज ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव 2014 के रिक्त बीस पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव परीक्षा 2014 की लिखित परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर 2019 को आयोग द्वारा घोषित किया गया था। जिसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 16 नवम्बर को सम्पन्न किया गया। प्रश्नगत परीक्षा की कुल 20 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 20 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। सचिव ने कहा कि जिन सफल घोषित अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल शब्द अंकित है, वे आयोग द्वारा वांछित समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ दिये गये समय में अवश्य प्रस्तुत कर दें, अन्यथ उक्त परीक्षा से उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।