लखनऊ। लखनऊ राजधानी में बारावफात पर अमीनाबाद से जुलूसे मदहे सहाबा और दरगाह शाहमीना शाह से जुलूस ए मोहम्मदी बहुत ही अक़ीदत के साथ निकाला गया। जुलूस या रसूल अल्लाह के साथ हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारों से गुलज़ार रहा। वहीं नादान महल रोड पर सीता राम भक्त समिति की ओर से जुलूस ए मदहे सहाबा का स्वागत किया गया। इस मौके समिति के राहुल मिश्र सोनू दीक्षित ने अक़ीदतमंदों को पानी और जूस वितरित किया, और गले लगाकर स्वागत किया। जुलूसे मदहे सहाबा में सबसे आगे इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चल रहे थे जबकि उसके पीछे 200 से अधिक अंजुमने में झंडों के साथ चल रही थी। जुलूस ईदगाह पर जाकर जलसे में बदल गया। जुलूसे मोहम्मदी की सदारत मौलाना अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने की। जुलूस में खूबसूरत काबे की नकल और खूबसूरत झंडों के साथ लोगों ने रसूल की आमद मरहबा के नारे लगाए।
सीता राम भक्त समिति की ओर से जुलूस ए मदहे सहाबा का स्वागत किया गया