पी.के. सिंह
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए राजनीति में आई है
डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम प्ले ग्राउंड में 17 नवम्बर को समारोह आयोजित है!
लखनऊ। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) अपना तीसरा स्थापना समारोह विजय दिवस के रूप में आगामी 17 नवंबर को रंगिया, असम में मना रही है। इस समारोह में पार्टी के लगभग एक लाख कार्यकर्ता जमा होंगे। समारोह कामरूप जिले के रंगिया कस्बे में स्थित डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम प्ले ग्राउंड में सुबह 10.00 बजे से आयोजित है। समारोह की तैयारियां पूरे देश में भर में जोर-शोर से चल रही हैं। समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षक असम भेजे हैं। जानी-मानी पर्यावरणविद सुश्री अमीना शेरवानी और पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य शिवाकांत गोरखपुरी दिल्ली से असम पहुंच गये हैं।
रंगिया स्थित प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुश्री अमीना शेरवानी ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल वर्तमान में प्रचलित अन्यायकारी राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए राजनीति में आई है। इस पार्टी का काम केवल सत्ता परिवर्तन नहीं है, बल्कि देश ही नहीं पूरी दुनिया को वैकल्पिक राजव्यवस्था का ब्लू प्रिंट देना है। शिवाकांत गोरखपुरी ने कहा कि पार्टी के नीति निर्देशक विश्वात्मा ने लगभग 20 वर्ष पहले देश में यह आवाज उठायी थी कि कानूनों, प्राकृतिक संसाधनों और मशीनों के कारण पैदा होने वाला पैसा काम की शर्त के बिना देश के वोटरों में बांटा जाए। उस समय लोगों को यह बात समझनी मुश्किल थी, लेकिन आज देश की सत्ताधारी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल दोनों देश की जनता को नकद पैसा देने के विषय पर राजी हो चुके हैं। अर्थात वोटरशिप अधिकार के मुद्दे पर अब राष्ट्रीय सहमति बन चुकी है। इसीलिए पार्टी अपने तीसरे स्थापना दिवस को विजय दिवस के रूप में मना रही है।
पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने कहा कि विजय दिवस के मौके पर पार्टी ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विजय दिवस समारोह को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 16 नवंबर की शाम को ही रंगिया पहुंच जाएं तो रेलगाड़ियों की भीड़ से बच जाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।