अतिरिक्त कोच के लगने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी
 लखनऊ। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह दिसम्बर से 27 मार्च तक बांद्रा टर्मिनस से शयनयान श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जबकि 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में तीन दिसम्बर से 31 मार्च तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि  ट्रेन नम्बर 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में चार दिसम्बर से 25 मार्च तक गोरखपुर से स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में दो दिसम्बर से 30 मार्च तक शयनयान श्रेणी के  अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच के लगने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।  रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह दिसम्बर से 27 मार्च तक शयनयान(स्लीपर) श्रेणी का तीन अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।