भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी
लखनऊ,  । भारतीय जनता पार्टी ने लोनी (गाजियाबाद) से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुर्जर के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों एवं समाचार में प्रकाशित उनके वक्तव्यों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने रविववार को यह कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुर्जर को नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने को कहा गया है। गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह ने विधायक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बीते बुधवार को विधायक ने उनसे फोन पर लोनी क्षेत्र में एक होटल पर कार्रवाई करने को बोला, जिस पर उन्होंने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। इसके बाद विधायक के कार्यालय जाने पर पहले उन्होंने स्वयं थप्पड़ मारा और फिर अपने समर्थकों से उनकी पिटायी करायी।  

तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक के अलावा उनके प्रतिनिधि ललित शर्मा, गनर व दस अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले का लेकर पार्टी ने विधायक से जवाब तलब किया है। उधर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।