चुनाव सीधे जनता के वोट से कराने की हिमायती रही है
 उप्र सरकार के इस फैसले से प्रदेश के विकास में आएगी तेजी 

 

लखनऊ, । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराए जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। अनुप्रिया पटेल ने रविवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराए जाने से ये संस्थाएं और मजबूत होंगी। इनमें स्थायित्व आएगा और उत्तर प्रदेश के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए ये प्रतिनिधि आम जनता के प्रति ज्यादा जिम्मेदार होंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक कि अपना दल (एस) शुरू से ही ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के वोट से कराने की हिमायती रही है। अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल भी इसकी वकालत करते थे। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से कराने के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज के 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 में बदलाव के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है, क्योंकि इस अधिनियम में जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख को जिला व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों द्वारा ही चुने जाने की व्यवस्था है। यह प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट के आधार पर भेजा गया है।