लखनऊ। मुम्बई स्थित फिल्म्स डिवीजन काॅम्प्लेक्स में आगामी 28 जनवरी से 03 फरवरी के मध्य भारत सरकार के फिल्म्स डिवीजन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किये जा रहे लब्ध प्रतिष्ठ मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) के 16वें संस्करण हेतु आगामी 04 दिसम्बर तक प्रविष्टियाॅ आमंत्रित की गयी हैं।
इस संबंध में फिल्म्स डिवीजन की महानिदेशक स्मिता वत्स शर्मा द्वारा प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस फेस्टिवल के नियम व प्रविष्टियां प्रेषित करने के लिए वेबसाइट पर लाॅग-इन करना होगा। फिल्मों की आॅनलाइन प्रविष्टि इसी वेबसाइट पर की जायेगी। इस फेस्टिवल में न केवल डाक्युमेन्ट्री, लघुकथा एवं एनीमेशन आधारित फिल्म के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है, बल्कि विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक श्रेणियों में एक बड़ी राशि के रूप में नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। फेस्टिवल की सर्वोत्तम फिल्म को दस लाख रूपये के नकद पुरस्कार के साथ ही स्वर्ण शंख (गोल्डेन कोंच) से सम्मानित किया जाता है। अन्य पुरस्कारों के तहत रजत शंख (सिल्वर कोंच) के साथ पाॅच लाख रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाते हैं। इसके अतिरिक्त इस फेस्टिवल में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी के तहत जल संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन विषय पर बनी 15 मिनट तक की अवधि वाली लघु फिल्म को स्पेशल एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।