परिवहन विभाग ने राजधानी में मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का पंजीकरण शुरू कर दिया है
ये सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा से महंगे होंगे

ऑटो रिक्शा को चलाने के लिए न तो परमिट लेना पड़ेगा और न ही पंजीकरण शुल्क भरना होगा

 

लखनऊ, । परिवहन विभाग ने राजधानी में मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इसलिए लखनऊ की सड़कों पर जल्द ही मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलते नजर आएंगे। संभागीय परिवहन निरीक्षक सर्वेश चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का पंजीकरण परिवहन विभाग ने शुरू कर दिया है। इसलिए राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ये जल्द ही नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के संचालन से राजधानी में प्रदूषण कम होगा। मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सफेद और नीले रंग के होंगे।

ये सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा से महंगे होंगे। इन पर चालक को लेकर चार लोग बैठ सकेंगे, लेकिन चालकों को ऐसे ऑटो रिक्शा को चलाने के लिए न तो परमिट लेना पड़ेगा और न ही पंजीकरण शुल्क भरना होगा। मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की  कीमत करीब  तीन लाख रुपये होगी। इसका फिटनेस शुल्क भी लगभग 700-800 रुपये होगा। 

परिवहन निरीक्षक ने बताया कि मॉडर्न ऑटो रिक्शा में डिजिटल मीटर लगेगा। इससे सफर करने वाला व्यक्ति दूरी के हिसाब से किराया चुका सकेगा। चालक भी किराए की रसीद मीटर से प्रिंट कर सवारी को दे सकेगा। फिलहाल मॉडर्न इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा किस रूट पर चलेंगे इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।