रियल लाइफ में एक बेहतरीन हॉर्स राईडर हैं एक्टर :शरद मल्
लखनऊ'। मुस्कान' शो दर्शकों का चहीता शो है। इसी कड़ी में इस शो में दर्शकों को एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। जहाँ शो में 6 साल का लीप हुआ है। इस शो में लीड किरदार निभा रहे एक्टर शरद मल्होत्रा को उनकी मल्टीटैलेंटेड हुनर वाली एक्टिंग के लिए बहुत सराहनाएं मिलती रही हैं। अपनी रियल लाइफ में भी शरद एक बेहतरीन हॉर्स राइडर भी हैं। शरद मल्होत्रा के अनुसार मुझे शुरू से हॉर्स राइडिंग का शौक रहा है और मैंने कई माइथो शोज़ में अपनी इस प्रतिभा का हुनर भी पेश किया है। मेरे फैन्स को मेरी एक्टिंग के साथ मेरी यह छुपी हुई कला बहुत पसंद आई। उन्होंने मेरे सोशल मिडिया अकाउंट पर इसकी कई बार तारीफ भी की है। शरद ने आगे कहा कि हॉर्स राइडिंग मेरी हॉबीज़ में से एक है। जिसदिन मैं शूट से जल्दी फ्री हो जाता हूँ या छुट्टी का दिन होता है उसदिन मैं हॉर्स राइडिंग की प्रैक्टिस करना नहीं भूलता हूँ। यह एक ऐसी कला है, जिसे हमेशा प्रैक्टिस की जरुरत है भले ही आप कितने मास्टर हो आपका हाथ हमेशा इसपर बैठा होना चाहिए वर्ना आप अपना बैलेंस खो सकते हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि आपको अपने घोड़े को कैसे कंट्रोल करना है। ऐसे में यह तो तय है कि हॉर्स राइडिंग शरद की फेवरेट हॉबीज़ में से एक है। देखिए 'मुस्कान' शो पर हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।