उपाध्याय ने लखनऊ में घूम-घूम कर सड़क के किनारे बैंठे लगभग सैकड़ों गरीब, असाय लोगों को भी कंबल वितरित किये है।
उपाध्याय ने हाड़ कपा देने वाली ठंडक में गरीब, असहाओं को कंबल वितरित कर सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है
लखनऊ । नव वर्ष के शुभ अवसर पर गरीबो,असहाओ,विकलांगों को चिन्हित कर परिवर्तन चौक के पास सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान सेतु पर बैठे अनेकों गरीबों,असहाओ को डॉ. संदीप कुमार उपाध्याय जो कि वर्तमान में पीआई इंडस्ट्रीज के जोनल मैनेजर पद पर कार्यरत है, ने कंबल वितरित किये। इसके अलावा श्री उपाध्याय ने लखनऊ में घूम-घूम कर सड़क के किनारे बैंठे लगभग सैकड़ों गरीब, असाय लोगों को भी कंबल वितरित किये है। श्री उपाध्याय ने हाड़ कपा देने वाली ठंडक में गरीब, असहाओं को कंबल वितरित कर सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर पेस्टिसाइड कंपनियों के विभिन्न अधिकारियों द्बारा भी उनका सहयोग किया गया, जिसमें सर्व प्रमुख डॉ. राजीव सिह जोनल मैनेजर परिजात इंडस्ट्रीज, डॉ. अशोक सिह रीजनल मैनेजर विलवुड क्रॉपसाइंस, डॉक्टर संतोष सिह रीजनल मैनेजर इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अजीत सिह तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश कुमार पटेल द्बारा भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर इस कार्य में पूरी टीम को इस पुनीत कार्य में मनोबल बढ़ाते हुए सहयोग प्रदान किया गया। डॉ. संदीप उपाध्याय नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत उत्तर भारत का एकमात्र शोध संस्थान केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में वरिष्ठ शोध अध्ययन के पद पर उत्कृष्ट कार्य करने के उपरांत अपने अथक प्रयास व परिश्रम से पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी में शीर्ष पद पर पहुंच चुके हैं। यहां पर किसानों को कृषि की अत्याधुनिक तकनीकी से फसल सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध कराते हैं वहीं दूसरी ओर समय-समय पर गरीबो, असाह और वंचितों की मदद कर सामाजिक कार्य में भी सहयोग करते रहते हैं।