रामकथा का आयोजन 6 जनवरी से 12 जनवरी तक : डॉ. योगेश व्यास 

धर्म, संस्कार व् संस्कृति के उत्थान हेतु स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहा : भागवतभूषण डॉ. योगेश व्यास जी महाराज 




राम मंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद पहली बार रामकथा का आयोजन : डॉ. योगेश व्यास जी महाराज 


रामकथा के आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह : डॉ. योगेश व्यास जी महाराज


देश व् प्रदेश के कई गणमान्य लोग भगवान श्री रामकथा में होंगे शामिल – डॉ. योगेश व्यास जी महाराज 


लखनऊ । शहर के यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए “शुकामृतम् परिवार” के मुखिया और मशहूर कथावाचक/भागवतभूषण डॉ. योगेश व्यास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान रामकथा का आयोजन बड़े स्तर पर राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है । लखनऊ के चौक स्थित “श्रीरामकृष्ण मुन्नूलाल धर्मशाला” में रामकथा का आयोजन आगामी 6 जनवरी से 12 जनवरी तक किया जा रहा है ।


    इस कार्यकरम् में शहर की कई जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करेंगी । जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल” कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक विधायक सुरेश श्रीवास्तव  जैसे समाजसेवी लोग मौजूद रहेंगे । जबकि 6 जनवरी को श्री रामकथा काउद्घाटन लखनऊ शहर की महापौर संयुक्ता भाटिया जी करेंगी ।  


पत्रकारों से बातचीत में भागवत भूषण डॉ. योगेश व्यास जी महाराज ने बताया कि इस रामकथा को आयोजित करने का मकसद लोगों में न सिर्फ़ तमाम मुद्दों को लेकर उपजे भ्रम को दूर करना होगा बल्कि मनुष्य को शरीर से नहीं, चिंतन व् चरित्र से गिरे हुए दुष्टों का प्रकृति व् परमात्मा सुधार या संहार करना होगा । व्याज जी बताया कि समाज में जो भी कार्यक्रम हो वह सामूहिक रूप से होना चाहिए । धर्म, संस्कृति और संस्कार के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उपर्यक्त तीनों चीजे हृदय और आचरण में स्वीकार होना भी धर्म का प्रमाण है ।


  भगवान श्री रामकथा के उद्देश्यों के बारे में बातचीत करते हुए डॉक्टर व्यास जी ने बताया कि राम् राज्य की स्थापना/ राम मंदिर निर्माण/राजनैतिक उहापोह जैसे मुद्दों पर भ्रामक स्थिति को दूर करने जैसे और उन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ही भगवान श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है । व्याज जी ने बताया कि सुप्रीमकोर्ट के एतिहासिक राम मंदिर निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब लखनऊ में “श्री रामकथा” का आयोजन किया जा रहा है ।


प्रेस कांफ्रेंस में शुकामृतम् परिवार के मुखिया और मशहूर कथावाचक/भागवतभूषण डॉ. योगेश व्यास जी महाराज, विष्णु त्रिपाठी ( लंकेश ), प्रबंधक आचार्य उमेश उपमन्यु “कर्मकांड रत्न” व् व्यवस्थापक अविरल अवस्थी “राघव” के अलावा बड़ी संख्या में सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद रहे ।