स्वामी विवेकानन्द पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 को

स्वामी विवेकानन्द की 157वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं षैक्षिक संगठन मानव आदर्ष सेवा समिति की ओर से षनिवार 11 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सेएपी सेन रोड मेमोरियल गल्र्स कालेज चारबाग में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।


स्वामी विवेकानन्द के विचारों के प्रचारित करने के मकसद से ‘समावेषी विकास आर्थिक समानता में कमी’ विषयक इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र में स्टेट बैंक के डीजीएम प्रषांत कुमार दास, उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी, इमेजिन ग्रुप के प्रबंध निदेषक रोहित अग्रवाल, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा व रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द शामिल होंगे। आयोजन के बारे में समिति के संस्थापक संयोजक पीके घोष ने बताया कि उद्घाटन सत्र में पुस्तक विमोचन व प्रमाणपत्र वितरण भी होगा। तीन सत्रों में चलने वाले इस सेमिनार में लखनऊ विष्वविद्यालय व अन्य संस्थानों के विद्वानों में डा.अंषु घोष, डा.मधुबाला बनर्जी, डा.रुचि षुक्ला, डा.रीता तिवारी, डा.अम्बिका बाजपेयी, डा.अपूर्वा अवस्थी, डा.मंजुला उपाध्याय, डा.माधुरी यादव, डा. उत्तरा यादव, डा.श्रद्धा चन्द्रा के साथ ही सुष्मिता घोष, ज्योति किरन रतन, मालविका मुखर्जी, जयदीप घोष आदि विचार व्यक्त करेंगे।