पुलिस महानिदेशक  ने जांचा ध्वनि प्रदूषण 
 

112 मुख्यालय में ध्वनि प्रदूषण अवरुद्ध अभियान की वर्तमान स्थिति की जांच की

 

बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होने के साथ ही तीव्र ध्वनि यंत्रों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है

 

लखनऊ,। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ने बोर्ड परीक्षा में ध्वनि प्रदुषण रोकने के अभियान की प्रगति और जनसाधारण को अग्रेतर सेवाएं देने तथा रिस्पांस टाइम को और कम करने की समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण बिंदूओं पर भी उनसे तत्परता के साथ वार्ता की।  उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हीतेश चंद्र अवस्थी ने शुक्रवार को 112 मुख्यालय में ध्वनि प्रदूषण अवरुद्ध अभियान की वर्तमान स्थिति की जांच की। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होने के साथ ही तीव्र ध्वनि यंत्रों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।