लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डा. धर्म सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 985 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयन की प्रक्रिया चल रही है। चयन के उपरान्त संस्तुति प्राप्त होते ही चयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति कर दी जायेगी। विधायक नफीस अहमद ने आयुष मंत्री से जानना चाहा था कि प्रदेश के आयुर्वेद विभाग व अस्पतालों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने पद वर्तमान में रिक्त हैं ? उन्होंने यह भी सवाल किया था कि क्या सरकार उक्त रिक्त पदों पर किसी निश्चित समय अवधि तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करेगी ?
इस सवाल के जवाब में आयुष मंत्री ने लिखित रुप से सदन को बताया कि वर्तमान में चिकित्साधिकारी के कुल 2222 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 985 पद रिक्त है, जिसमें से 794 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को चयन हेतु प्रेषित है।
मंत्री ने बताया कि लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा अधियाचित 794 पदों में से 544 पदों पर चयन हेतु 13 से 28 फरवरी तक साक्षात्कार निर्धारित है। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा चयन के उपरान्त संस्तुति प्राप्त होने पर रिक्त चिकित्सालयों में चयनित चिकित्साधिकारियों को तैनात कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि फार्मासिस्टों के कुल सृजित 2250 पदों के सापेक्ष 86 चीफ फार्मासिस्ट एवं 1590 फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में कार्यरत है। चीफ फार्मासिस्ट के रिक्त 70 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा शेष रिक्त 504 पदों का अधियाचन चयन हेतु अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया जा रहा है।
इसी तरह उपचारिकाओं के कुल 479 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 319 पदों पर उपचारिकायें आयुर्वेद चिकित्सालयों में कार्यरत है। शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु सेवा नियमावली प्रक्रियाधीन है। मंत्री ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदेश में वर्ष 2010 से प्रतिबन्धित है।