बायोकेमेस्ट्री विभाग में कोरोना वायरस कोर्स को शामिल करने का प्रस्ताव जल्द रखा जाएगा :प्रो.सुधीर मेहरोत्रा

कोविड-19 के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) इसे कोर्स में शामिल करने पर भी विचार कर रहा है



कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में उभरा है:प्रो.सुधीर मेहरोत्रा



इस बीमारी से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स को होनी चाहिए:प्रो.सुधीर मेहरोत्रा



कोरोना लखनऊ यूनिवर्सिटी कोर्स में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है :प्रो.सुधीर मेहरोत्रा



कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए ऑनलाइन तैयार किए हुए इस लेक्चर को दो फेज में शुरू किया जाएगा



बायोकेमेस्ट्री विभाग में कोरोना वायरस कोर्स को शामिल करने का प्रस्ताव जल्द रखा जाएगा :प्रो.सुधीर मेहरोत्रा
कोरोना पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में होगी पढ़ाई!


 


लखनऊ।  लखनऊ विश्वविद्यालय  बायोक्रेमेस्ट्री विभाग के हेड प्रो.सुधीर मेहरोत्रा ने बताया कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में उभरा है। इस बीमारी से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स को होनी चाहिए, इसलिए कोर्स में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह अपने विभाग और अन्य विभाग में भी ऑनलाइन लेक्चर ले रहे हैं। साथ ही कोरोना पर स्टूडेंट्स को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए ऑनलाइन तैयार किए हुए इस लेक्चर को दो फेज में शुरू किया जाएगा। पहले फेज में मोड ऑफ ट्रांसमिशन बताया जाएगा। वहीं दूसरे फेज में कोविड-19 का वर्ल्ड वाइड स्टेटस बताया जाएगा। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना पर पढ़ाई शुरू करने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसा छात्रों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) इसे कोर्स में शामिल करने पर भी विचार कर रहा है। बायोकेमेस्ट्री विभाग में इस कोर्स को शामिल करने का प्रस्ताव जल्द रखा जाएगा।