देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आए:अवनीश कुमार अवस्थी
कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने के निर्देश

 

एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 52 हजार बेड की व्यवस्था तथा 20 मई, 2020 तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश

 

माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में 01 लाख बेड उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित किया जाए 

 

होम क्वारंटीन के लिए घर भेजे जाने वाले प्रवासी कामगार/श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करायी जाए

 

 निराश्रित लोगों को राशन किट के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाए

 

कोई भी पैदल अथवा साइकिल या बाइक आदि से यात्रा न करें, ऐसे लोग जहां भी मिलें उन्हें वहीं रोककर उनका नाम पता आदि सम्पूर्ण विवरण दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद उनके जनपद में भेजने की व्यवस्था की जाए

 

ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वाॅर्डों में निगरानी समितियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश

 

अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय आवागमन को सुव्यवस्थित रखे जाने के निर्देश, किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से न आने पाए

 

प्रदेश से नेपाल राष्ट्र के 2000 लोग वापस जाना चाहते हैं, उनकी वापसी की व्यवस्था की जाए

 

औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों सहित सभी कर्मियों को लाॅकडाउन अवधि के 630 करोड़ रू0 के मानदेय का भुगतान एवं श्रमिकों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश 

 

मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए, सभी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं

 

होम क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद श्रमिकोे की स्किल (कौशल) के अनुसार रोजगार दिया जाय

 

फेक न्यूज के तहत अब तक 871 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई, अब तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत कराई गई 

 

विभिन्न राज्यों से अब तक 184 टेªन के माध्यम से प्रवासी कामगार एवं श्रमिकों की प्रदेश में वापसी

 

 गोरखपुर में 28, लखनऊ में 22 व प्रयागराज में 11 ट्रेन पहुंची

 

आज कुल 55 ट्रेन के माध्यम से लगभग 70,000 प्रवासी कामगार एवं श्रमिकों की प्रदेश में होगी वापसी

 

निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.45 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों के खाते में एक-एक हजार रूपए की धनराशि अन्तरित

 

प्रदेश की 121 चीनी मिलों में से 61 चीनी मिलों द्वारा पेराई का कार्य पूर्ण, चालू वित्तीय वर्ष में 17837 करोड़ रू0 के गन्ना मूल्य का भुगतान 

 

निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में अब तक लगभग 7,45,228.125 मी0टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

 

लाॅक डाउन अवधि में वाहनों की चेकिंग के दौरान 17,04,64,902 रूपए का शमन शुल्क वसूल

 

प्रदेश में अब तक लगभग 164.87 लाख कुन्तल गेहूँ की हुई खरीद :अवनीश कुमार अवस्थी

 

प्रदेश में अब तक 1655 लोग उपचारित होकर हुए डिस्चार्ज

 

प्रदेश में कोरोना के 1786 मामले एक्टिव :अमित मोहन प्रसाद

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये हंै कि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 52 हजार बेड की व्यवस्था तथा 20 मई, 2020 तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में 01 लाख बेड उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराना आवश्यक है कि मण्डियों के माध्यम से संक्रमण का प्रसार किसी भी दशा में न होने पाए। आगामी 10 दिनों में बाहर से प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार/श्रमिक भी आएंगे। इसलिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पूरी जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने क्वारंटीन सेन्टर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाया जाए। होम क्वारंटीन के लिए घर भेजे जाने वाले प्रवासी कामगार/श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करायी जाए। निराश्रित लोगों को राशन किट के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी पैदल अथवा साइकिल या बाइक आदि से यात्रा न करें। ऐसे लोग जहां भी मिलें उन्हें वहीं रोककर उनका नाम पता आदि सम्पूर्ण विवरण दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद उनके जनपद में भेजने की व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित कराया जाए कि ऐसे लोगों का क्वारंटीन सेन्टर में स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए। उन्होंने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के साथ हर स्तर पर सम्मानजनक व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वाॅर्डों में निगरानी समितियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन समितियों में नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, स्वच्छाग्रही, ग्राम चैकीदार आदि को सम्मिलित करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। निगरानी समितियों के द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में आए तो वे प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय आवागमन को सुव्यवस्थित रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से न आने पाए।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनकी सहमति से उनके गृह प्रदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश से भेजे जाने वाले ऐसे प्रवासी श्रमिकों की जनपदवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश से नेपाल राष्ट्र के 2000 लोग वापस जाना चाहते हैं, उनकी वापसी की व्यवस्था की जाए, तथा जो लोग यहां रुकना चाहते हैं, उनके लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि संचालित औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों को कार्य पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों सहित सभी कर्मियों को लाॅकडाउन अवधि के 630 करोड़ रू0 के मानदेय का भुगतान हो जाए। उन्होंने श्रमिकों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस आ रहे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के लिए स्थापित क्वारंटीन सेन्टर, आश्रय स्थलों तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं में सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी 75 जनपदों में आईएएस तथा वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को नामित किया गया है। इन अधिकारियों को क्वारंटीन सेन्टर/आश्रय स्थल आदि पर स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों के समन्वय की जिम्मेदारी दी जाए।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री  ने कहा है कि मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। सभी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं। पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डाॅक्टरों सहित समस्त चिकित्साकर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा सम्बन्धी ट्रेनिंग निरन्तर जारी रखी जाए। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये हैं कि क्वारंटीन सेंटर में भोजन एवं मेडिकल चेकअप की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जो श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हों उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न/चावल, आटा, दाल, तेल, मसाले उपलब्ध कराकर उनको होम क्वारंटीन हेतु घर भेजा जाए। प्रवासी कामगार/श्रमिकों की ैापससपदह की जाय। होम क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद उनके स्किल (कौशल) के अनुसार रोजगार दिया जाय।

श्री अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 184 टेªन के माध्यम से लगभग 2.25 लाख  प्रवासी कामगार/श्रमिक तथा अन्य साधनों से लगभग 01 लाख प्रवासी श्रमिक/ कामगार आये हैं। इस प्रकार प्रदेश में पिछले 04 दिनों में लगभग 3.25 लाख कामगार/श्रमिक टेªन एवं अन्य साधनों से लाये जा चुके हैं जिन्हें खाद्यान्न देकर घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज 16 टेªन आ चुकी हैं जबकि कुल 55 टेªन शाम तक आएंगी। इस प्रकार आज कुल 55 टेªन के माध्यम से लगभग 70 हजार प्रवासी श्रमिक/कामगार आज और वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि अन्र्तजनपदीय व्यवस्था के तहत बसों के माध्यम से भी कामगारों/श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया जायेगा। 

श्री अवस्थी ने बताया कि, गोरखपुर में 28 टेªन के माध्यम से 27,334 श्रमिक लाये गये हैं जो एक जिले के लिए देश में रिकार्ड है। लखनऊ में 22 ट्रेन, प्रयागराज में 11 ट्रेन सहित प्रदेश के 42 स्टेशनों पर विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन लायी जा रही है। इसी प्रकार बाराबंकी, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, सोनभद्र, गोण्डा, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, चन्दौली, हमीरपुर, कुशीनगर, एटा, जालौन (उरई), इटावा, रामपुर, शाहजहांपुर तथा अलीगढ़ आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी है या पहुंच रही हैं। 

श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 42,031 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,74,475 वाहनांे की सघन चेकिंग में 38,392 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 17,04,64,902 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,23,332 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 772 लोगों के खिलाफ 606 एफआईआर दर्ज करते हुए 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 871 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 11 मई को कुल 16 मामले, जिनमें ट्विटर के 11, फेसबुक के 05 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 311 थानान्तर्गत 8,92,016 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 49,92,793 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2086 है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5784 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 164.87 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में प्रचलित कुल 3,53,19,530 राशन कार्डो के सापेक्ष मई माह में लगभग 3,23,56,751 कार्डो पर 7,45,228.125 मी0टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 981 सरकारी तथा 1097 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 10,19,351 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 22,534 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 50,442 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 43,520 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.92 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.84 लाख लीटर दूध का वितरण 21,539 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।  

श्री अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.47 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 66,043 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 61,990 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को रु0 645.91 करोड़ के वेतन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की 19252 करोड़ रू0 की लागत से संचालित 554 परियोजनाओं पर लगभग 11 हजार से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं। यूपीडा की परियोजनाओं पर लगभग 10 हजार से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं। 44,242 ग्राम पंचायतों में लगभग 22.27 लाख अकुशल श्रमिकों के साथ कार्य कराये जा रहे हैं तथा अन्य प्रदेशों से वापस लौटे 25 हजार प्रवासी श्रमिकों के नये जाॅब कार्ड बना दिये गये हैं। इसके साथ ही ईंट-भट्ठों का कार्य भी यथावत चल रहा है। प्रदेश की 121 चीनी मिलों में से 61 चीनी मिलों ने पेराई का कार्य पूरा कर लिया है तथा चालू वित्तीय वर्ष में 17837 करोड़ रू0 के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। 

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री  ने कल आई आंधी-तूफान की वजह से मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रू0 दिये जाने के निर्देश दिये हैं। जबकि गोरखपुर के सहजनवा में सड़क दुर्घटना में कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा दुर्घटना में दिवंगत लोगों के आश्रितों को 02-02 लाख रू0 तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रू0 की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं उन्होंने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर उनके आश्रित को 02-02 लाख रू0 देने की घोषणा की है तथा उनकी पार्थिव शरीर को उनके गृह भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 64 जनपदों में 1786 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1655 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 72 जिलों से 3520 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 316 पूल टेस्ट के माध्यम से 1580 सैम्पल टेस्ट किये गयेे जिसमें से 33 पूल पाॅजीटिव पाये गये। 1830 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 8952 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्टिंग हेतु अब तक 1,30,893 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 1,27,373 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर 2098 लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया गया जिसमें से 09 लोग पाॅजीटिव पाये गये।