निर्धारित एम.आर.पी. से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री करने वाले 19 अनुज्ञापनों के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही तथा जनपद कानपुर नगर में लाकडाउन की अवधि में अवैध रूप से बिक्री करने वाले देशी शराब के थोक अनुज्ञापन का निलम्बन
जनपद कानपुर नगर में लाकडाउन की अवधि में अवैध रूप से बिक्री करने वाले देशी शराब के थोक अनुज्ञापन का निलम्बन
दिनांक 25-03-2020 से प्रदेश के जनपदों में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 08-05-2020 को पकडे गये 127 अभियोग व 2359 ली. अवैध मदिरा बरामद
लखनऊ। पी.गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि शराब की बिक्री पर एमआरपी से अधिक की वसूली विक्रेताओं द्वारा किसी भी स्थिति में न करने के संजय आर. भूसरेड्डी, प्रमुख सचिव आबकारी द्वारा कडे़ निर्देश निर्गत किये गये हैं। तत्क्रम में 04.05.2020 से शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त निर्धारित एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की जांच किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसमें 08.05.2020 तक कुल 19 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे़ गये।
साथ ही, आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर नगर में लाकडाउन अवधि में 26-03-2020 को देशी शराब के थोक अनुज्ञापी (सी.एल.-2) मनीष जायसवाल द्वारा अवैध रूप से गोदाम खोलकर निकासी दिये जाने के कारण उनके विरूद्ध थाना गोविन्द नगर में आई.पी.सी. एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तथा थोक अनुज्ञापन को निलम्बित कर दिया गया है।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया है कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25-03-2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान 08-05-2020 को प्रदेश में 127 अभियोग पकड़े गये, जिसमें 2359 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा 04 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। प्रदेश में अवैध मदिरा के कारोबार को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को अनवरत अभियान चलाने तथा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।