संगीत नाटक अकादमी द्वारा आॅनलाइन कथक कार्यषाला

 एक महीने की होगी निःषुल्क वर्कषाॅप


लखनऊ,  ।  उत्तर प्रदेष संगीत नाटक अकादमी का कथक केन्द्र पहली जून से आॅन लाइन कथक कार्यषाला पहली जून से प्रारम्भ कर रही है। एक महीने की यह कार्यषाला 30 जून तक चलेगी। इस निःषुल्क कार्यषाला के लिये प्रतिभागी 30 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में अकादमी कथक केन्द्र प्रति वर्ष प्रस्तुतिपरक कथक कार्यषाला कराता रहा है। इस वर्ष कोरोना संकट काल के कारण प्रस्तुतिपरक कार्यषाला सम्भव नहीं थी। यह देखते हुए अध्यक्ष डा.पूर्णिमा पाण्डेय व उच्चाधिकारियों की सम्मति से पहली बार आॅनलाइन कार्यषालाएं संचालित करने का निर्णय किया गया है। कथक केन्द्र प्रषिक्षिकाओं श्रुति षर्मा व नीता जोषी के संचालन में यह कथक कार्यषाला निःषुल्क होगी तथा प्रतिभागी की न्यूनतम उम्र आठ साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि व उम्र लिखकर मोबाइल नम्बर 8090279726 पर व्हाट्सएप पर भेजना है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग दो सौ इच्छुक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इन्हें बैच बनाकर प्रषिक्षण दिया जायेगा। आॅनलाइन कार्यषाला संचालन के लिए तकनीकी तैयारियां और ट्रायल आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह आगे आॅनलाइन प्रषिक्षण में आने वाली बाधाओं का दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसी तरह कुछ अन्य आॅनलाइन कार्यषालाएं संचालित करने की तैयारी है।