राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी के तहत 1.08 लाख अंतःजनपदीय, 8636  अंतर्जनपदीय लाभार्थियों ने लाभ लिया
01 जून से अवरुद्ध प्रवासियों हेतु आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति और 01 किलो चना प्रति परिवार उचित दर विक्रेता के माध्यम से दिया जा रहा है

 

राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी के तहत 1.08 लाख अंतःजनपदीय, 8636  अंतर्जनपदीय लाभार्थियों ने लाभ लिया

 

कार्डों में जोड़कर भी प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी जनों को राशन दिया जा रहा है

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 01 जून से अवरुद्ध प्रवासियों हेतु आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति और 1 किलो चना प्रति परिवार उचित दर विक्रेता द्वारा म्च्व्ै के माध्यम से दिया जा रहा है। 20 मार्च से 01 जून तक 11.5 लाख सामान्य स्थायी । राशन कार्ड और 30 लाख से अधिक यूनिट पुराने  । कार्डों में जोड़कर भी प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी जनों को राशन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अब तक 1.09 लाख नए जंउचवतंतल राशन आई0डी0 बना कर 2.76 लाख प्रवासियों को 2 माह का राशन जून की दो वितरण साइकल में दिया जा रहा है। 01 जून 5822 प्रवासियों को जमउचवतंतल राशन प्क् जारी कर राशन दिया जा चुका है।01 जून से 11 जून तक, सामान्य वितरण साइकल में गेहूँ और चावल दोनों वितरित हो रहा है। 01 जून को 43 लाख परिवारों के 1.83 करोड़ लोगों को 1.07 लाख डज् राशन (गेहूँ और चावल) तथा 4303 डज् चना वितरण हुआ। वितरण रात्रि 9 बजे तक जारी रहा।  खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 1 मई से राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी लागू किया गया। अब तक 1.08 लाख अंतःजनपदीय, 8636 अंतर्जनपदीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय पोर्टबिलिटी का लाभ लिया। 06 हरियाणा के लाभार्थियों ने उत्तर प्रदेश से राशन लेकर राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी का लाभ उठाते हुए राशन लिया। दिव्यांग/निशक्त जनों तथा हाट्स्पाट में कम्प्लीट लाॅकडाउन की स्थिति में राशन की होम डिलीवरी की जा रही है। अब तक 1475 दिव्यांग निशक्तजनों के परिवारों को राशन की होम डिलीवरी की गई।