अयोध्या में भूमि पूजन के बाद राममय हुआ न्यूयॉर्क,  लगे 'जय श्रीराम' के नारे 

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद राममय हुआ न्यूयॉर्क,  लगे 'जय श्रीराम' के नारे 


 


भूमि पूजन: रामलला के लिए यह खास भेंट लेकर आए थे पीएम मोदी, पुरोहित ने दी जानकारी









 अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के लिए वे दिल्ली से अपने साथ एक खास भेंट लेकर आए थे। भूमि पूजन कराने वाले पुरोहित ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चांदी का कुंभ कलश अपने साथ भूमि पूजन के लिए दिल्ली से लेकर आए थे। पुरोहित के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूमि पूजन के लिए सोने के सिक्के को दान किया। पुरोहित ने बताया कि सभी लोग इस खास अवसर के लिए कुछ न कुछ लेकर आए थे और शुभ घड़ी में सबने उसे वहां दान किया।

दरअसल, प्रधानमंत्री आज सुबह जब भूमि पूजन स्थल पर पहुंचे तो वे तुरंत ही वापस लौट गए। जब तक इसे कोई समझ पाता कि आखिर वे गए कहां, तभी वे अपनी कार से चांदी का कुंभ कलश लेकर वापस आ गए। पीएम मोदी ही भूमि पूजन कराने वाले थे। ऐसे में अगर वह एक बार बैठ जाते तो पूजन खत्म होने के बाद उठते। हालांकि वे चांदी का कुंभ कलश कार में भूल गए और जैसे ही उन्हें याद आया वे पूजन स्थल से वापस गए और उसे लेकर आए। बुधवार को मोदी जब अयोध्या पहुंचे तो सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी मंदिर गए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली का पूजा किए। आरती करने के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की। इसके ठीक बाद वे राम जन्मभूमि गए और रामलला का दर्शन किया।


राम मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन किया। इसको लेकर देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोग जश्न मना रहे हैं। अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर भी आज राममय दिखा। यहां राम मंदिर की तस्वीर का डिजिटल बोर्ड के जरिए प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस मौके पर लोगों ने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में सरयु तट पर आरती की।


भूमि पूजने से पहले अयोध्या को पूरी तरह से सजा दिया गया। जगमग रोशनी से शहर की तस्वीर देखते ही बन रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब भूमि पूजन के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए निकले तो वह पारंपरिक धोती-कुर्ता धारण किए हुए थे। पूजा के दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई धर्मगुरु भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रहे थे तो दूसरी तरफ उनकी मां हीराबेन अपने घर पर बैठ टीवी पर ऐतिहासिक पलों को देख रही थीं। पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री अयोध्या में हनुमानगढ़ी में आरती कर रहे थे तो उनकी मां अपने घर बैठकर टीवी के सामने बैठकर पूरे कार्यक्रम को देख रही थीं।