भारी बारिश से ढह गया मकान

भरभराकर गिर रहे हैं मूसलाधार बरसात की वजह से कच्चे घर


बारिश ने बरपाया कहर, कई मकान गिरे


भारी बारिश से ढह गया मकान


किसान को अब सरकारी इमदाद का ही सहारा बचा है 




कौशाम्बी । बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बरसात के कारण गरीब मजदूर का कच्चा मकान ढह गया । मकान गिरने से मजदूर का परिवार खुले में रहने को मजबूर है। भारी  बारिश के चलते घरों के गिरने का सिलसिला चालू हो गया है। कल से हो रही  मूसलाधार बरसात की वजह से कच्चे घर भरभराकर गिर रहे हैं । फिलहाल किसी के हताहत  होने की खबर नहीं है । 


कल से हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से कच्चे घरों के लिए आफत की बारिश  बन गई है । बताते चले कि जनपद कौशाम्बी  स्थित सिराथू ब्लाक के मोहब्बतपुर पइन्सा के  मजरा पतीकापुरवा में किसान केदार नाथ का कच्चा घर है जो बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। परिवार के साथ कच्चे मकान के बरामदे में सो रहा था। रात 12 बजे उसका कच्चा मकान तेज आवाज के साथ गिर गया। उसकी तेज आवाज से आंख खुल गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। केदार नाथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिजनों का पालन पोषण करता है। वह अपने परिजनों के साथ कमरे के बहार बरामदे में सो रहा था। देर रात उसके कच्चे कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही कि वह परिजनों संग बाहर सो रहा था। छत गिरने से कमरे में रखा हजारों रुपये का सामान दब गया। मुहल्लेवासियों की मदद से बाहर निकाला। मजदूर अपने कच्चे घर पर पिन्नी डालकर रहने को मजबूर है।


घर के अंदर जानवरों के खाने का भूसा और  ईंधन रखा था जो बारिश से भीग गया । जिससे  संकट पैदा हो गया है । घर ढह जाने से किसान के परिवार को चिन्ता इस बात की हो गई है कि  बारिश के चलते और पहले से ही आर्थिक संकट घर बना पाना दुष्कर हो गया है । किसान को अब सरकारी इमदाद का ही  सहारा बचा है।