जन उद्घोष सेवा संस्थान की मुख्य कार्यकारिणी सभा के ऑनलाइन आयोजन
ऑनलाइन परिचर्चा में पंचायती चुनावों में दो बच्चों के प्रतिबंध के आदेश पर उ.प्र.राज्य सरकार की प्रशंसा हुई
जन उद्घोष सेवा संस्थान गत कई वर्षों से भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर संघर्षरत है:कुलदीप तिवारी
जन उद्घोष सेवा संस्थान गत कई वर्षों से भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर संघर्षरत है
लखनऊ । जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन के मुख्य पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन उद्घोष सेवा संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने की। परिचर्चा में कई प्रदेशों से पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों, उसके प्रभाव और पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई । अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने संगठन पदाधिकारियों की अपने कार्यों के प्रति निष्ठा व अनुसाशन की प्रशंसा की।
जन उद्घोष सेवा संस्थान गत कई वर्षों से भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने को लेकर संघर्षरत है एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करने हेतु हर सम्भव प्रयास करता आया है। चर्चा में उपस्थित सभी लोगों ने इस बात पर संतोष जताया कि भारत सरकार और संसद के रुख को देखकर कहा जा सकता है कि निकट भविष्य में जनसंख्या संतुलन सम्बंधित बिल संसद में आ सकता है और हमारे प्रयास सफल होंगे। निकट पंचायती चुनावों में प्रतिभागियों के लिए दो बच्चों के प्रतिबंध को अनिवार्य करने के उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के आदेश की प्रशंसा हुई । लव जिहाद प्रकरण की जांच के लिए विशेष टीम गठित किए जाने की भी सराहना की गई ।
चर्चा में सम्मिलित संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोहन मिश्र, महासचिव दीपक प्रकाश शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवीण कंचन , प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्र, अमित गुलाटी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव गौरव मिश्र, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ कुमार शर्मा, नारी प्रकोष्ठ कानपुर से पूनम द्विवेदी, अखिलेश अवस्थी, बनारस नगर अध्यक्ष सौरभ पांडेय, अमित कुमार पाण्डे, कुलभूषण जौहरी, अशोक कुमार त्रिपाठी, सोनू यादव, शरद बाजपेयी सहित सभी विरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी अपनी अपनी राय रखी।
पदाधिकारियों की संस्तुति से अमित कुमार पांडे जी को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया वह फतेहपुर जिले का प्रभार सौंपा गया। साथ ही राकेश मोहन मिश्र जी को मध्य प्रदेश व प्रवीण कंचन जी को उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार स्थानांतरित किया गया। विश्व को कोरोनारूपी महा संकट से शीघ्र मुक्ति मिले इसके लिए सभी ने प्रार्थना की।