उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न

  

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया है उनका कोविड-19 टेस्ट अवश्य कराया जाय

:डाॅ. दिनेश शर्मा

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां योजना भवन में शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उल्लेखनीय है कि आगामी 04 सितंबर को (शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर) लोकभवन में मध्याह्न 12रू00 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। बैठक में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शिक्षक सम्मान समारोह कैसे आयोजित किया जाए, के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि  कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किया जाए। डाॅ0 शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया है उनका कार्यक्रम स्थल पर स्पेशल कोविड टेस्टिंग कैम्प लगाकर कोविड-19 टेस्ट अवश्य कराया जाय। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रदेश के उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक गणों को पुरस्कृत/सम्मानित किया जाता है।

     बैठक में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा  आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा  मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य  आलोक कुमार, विशेष सचिव एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदय भान त्रिपाठी तथा  जय शंकर दुबे, विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, निदेशक उच्च शिक्षा वंदना शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा  विनोद कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।