लखनऊ: । उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आलू बीज की उपलब्धता को सुचारू ढंग से सुनिश्चित करने के लिये उपनिदेशक उद्यान लखनऊ तथा मेरठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आलू बीज निकासी समिति का गठन किया है। यह समिति आलू बीज की गुणवत्ता और इसकी उपलब्धता आदि के बारे में निरन्तर अनुश्रवण का कार्य करेगी।
इस सम्बन्ध में उद्यान विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी किए गये हंै। जारी आदेशानुसार उद्यान निदेशक को आलू की निकासी तथा किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। उद्यान निदेशक यह भी सुनिश्चित करेगें कि आलू विक्रय एवं वितरण की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ और मोदीपुरम मेरठ से आलू बीज निकासी एवं जनपदों तक ढुलाई की व्यवस्था के अनुश्रवण, नियन्त्रण एवं आलू बीज के सड़न, संकुचन/सुखन के निर्धारण तथा नियंत्रण हेतु उप निदेशक उद्यान आवश्यक कार्यवाही करेगंे। समिति में राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ हेतु उपनिदेशक उद्यान को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी को सदस्य-सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार राजकीय शीतगृह मोदीपुरम मेरठ के लिए उपनिदेशक उद्यान मेरठ को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी मेरठ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी मोदीपुरम मेरठ को सदस्य-सचिव नामित किया गया है। ये समितियां आलू बीज की छटाई, बिनाई एवं सुखाई के उपरान्त आलू बीज वितरण एवं निकासी के कार्यो हेतु पूर्णतः उत्तरदायी होंगी।
आलू बीज निकासी हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन